कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में निश्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता टीम जिसे विधानसभा बार गठन किया गया है, नोडल अधिकारी सभी एसडीएम आदि की आयोजित बैठक में निर्देष दिये कि सभी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोशित कर दी है। जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देषन हेतु अंतिम दिनांक 30 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च, समस्त निर्वाचन पूर्ण किये जाने जाने का दिनांक 15 मार्च 2017 है। विधान सभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि 19 फरवरी को जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 205- रसूलाबाद अ0जा0, 206 अकबरपुर- रनियां सामान्य, 207 सिकन्दरा सामान्य, 208 भोगनीपुर सामान्य का मतदान होना है। जिसके सभी के लिए उड़दस्ता टीम का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में पुलिस सुरक्षा के साथ तीन सदस्य भी रहेंगे। गठित टीम 24 घंटे, 8-8 घंटे शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी करेंगे। रिलीवर आने के बाद ही अपनी ड्यूटी को छोड़ेगे। जिसके लिए उड़नदस्ता टीम के सभी सदस्य पूरी तरह से अपने क्षेत्रों में कार्य करे तथा उड़नदस्ता अपनी की गयी कार्य गुजारी से प्रतिदिन रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मुहैया कराये।
जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि उड़नदस्ता पुलिस के साथ बेहतर तालमेल कर ले ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सीआरपीसी 107/116 नगदी चेक, पंचायतनामा, प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा लोगों को धन देना, भोजन कराना, लोगों को टिकट देकर यात्रा कराना आदि भली भांति जान ले। उसके अनुसार कार्यवाही करें। उड़नदस्ता पूरी तरह से निश्पक्ष निर्भीक भयरहित रहकर निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देषों को बार-बार पढ़े, यदि कही कोई दिक्कत हो तो वेझिझक वरिष्ठ अधिकारियों से समस्या का समाधान करा ले। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन में उड़नदस्ते का महत्वपूर्ण रोल है अतः वह अपने कार्याें को निश्पक्ष होकर करें। यदि कही किसी प्रकार की गडबड़ी मिलती है या उड़नदस्ते ने किसी प्रकार की कार्यवाही नही की तो फिर उसके विरूद्ध निर्वाचन आयेाग के तहत काड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपना मोबाइल किसी भी दशा में स्विचआॅफ न करें आपात की स्थिति में कोई अन्य नंबर चाहे वह पत्नी, पड़ोसी या भाई का हो उसे भी नोट करा दे ताकि सम्पर्क बना रहे। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि वह भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल पर पानी, बिजली,रैम्प आदि व्यवस्थाओं को आवष्य देख ले। यदि कही कोई कमी हो तो उसको समय रहते दुरस्त कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि अब कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा। यदि वह कानपुर या निकट जायेगा तो वह भी अनुमति लेकर जायेगा और साथ में यह भी लिखेगा कि मैं बुलाने पर 30 मिनट के अन्दर आ जाऊंगा तभी उसको कानपुर या निकट जाने के लिए अनुमति मिलेगी। अच्छा यही होगा कि अधिकारी/कर्मचारी कानपुर देहात मुख्यालय पर ही अपने चुनाव तक रहने का बन्दोबस्त कर लें। अन्यथा की दषा में दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संिहता के नियमों का शतप्रतिशत पालन किया जायेगा। निर्वाचन की दृटि से जनपद में 1062 मतदान केन्द्र तथा 1422 मतदेय स्थल स्थापित किये गये है। निर्वाचन संबंधी जहां पर मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ली गयी है। जनपद के सारे बैनर, पोस्टर, होर्डिग को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया है। यदि कही भूल से बैनर, पोस्टर, हार्डिग आदि रह गया है तो संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को पुनः भ्रमण कर देख कर उतरवा दे। अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। धारा 144 का पालन कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये है। निर्वाचन व शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये है। गुण्डाएक्ट,गैगेस्टर, 107/116 की निरंतर कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देश दिये गये है। व्हीकल की रेंडम चेकिंग के साथ ही एमबीएक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों को दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि फलाइंग स्काॅड, वीडीओ टीम, कम्प्लेन मानिटरिंग सिस्टम को पूरी तरह से सर्तक कर दिया गया है। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये है कि वह कन्ट्रोल रूप में पूरी तरह से सक्रिय रखें। इस पर एडीएम ने बताया कि काॅल सेन्टर की सूचना टोलफ्री नं. 1950 तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल को विधानसभाबार जिसमें 205 रसूलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नं. 05511-271076, 206- अकबरपुर रनियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 0511-271070, 207- सिकन्दरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05113- 242240, 208- भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05111-271018 को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। सभी आईटी एप्लीकेशन अधिसूचना के तत्काल बाद प्रभावी होगें समस्त तहसीलों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर अलग से कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। एडीएम ने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक ग्रुप, अधिकारियों का गु्रप, उड़नदस्ता का ग्रुप, सभी एसडीएम गु्रप, मीडिया का वाट्सप ग्रुप पूरी तरह से अतिम रूप देने हेतु तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम एफआर अमरपाल सिंह तथा एएसपी मनोज सोनकर आदि ने भी विस्तार से निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों/उड़नदस्ता को दिये। इस मौके सभी एसडीएम, नोडल, सेक्टर, जोनल, पुलिस अधिकारी, गठित सभी दस्ते के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।