Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने तहसील सिकन्दरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने तहसील सिकन्दरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये निर्देश

अधिकारी व कर्मचारी तहसील में साफ सफाई व पत्रावलियों का रख रखाव पर दे विशेष ध्यान: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील सिकन्दरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि साफ सफाई व पत्रावलियों के रख रखाव में विशेष ध्यान दिया जायेे। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में निष्प्रोज्य सामग्री को निलामी करायी जाये। उन्होंने बरासत के मामलों पर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बरासत लंबित न रहे किसी भी कृषक को बार बार तहसील का चक्कर न लगाना पडे अपने स्तर से लेखपाल को निर्देशित करे कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाये बरासत न होने पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि अपने पटल का कार्य समय से सम्पादित करें तथा कार्यालय में समय से उपस्थित हो कोई भी कर्मचारी अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित नही रहेगा। जिलाधिकारी ने तहसील में रखे खराब जनरेटर हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये कि इसे ठीक कराये नही तो उसे निष्प्रोज्य कर नीलाम कराये जिससे कि जगह खाली व साफ सुथरा रहे।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो अमल दरामत के मामले है उन्हें समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम, कार्यालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, नायब नाजिर, राजस्व लिपिक, नकल नवीस कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसील सभागार, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, भूलेख अभिलेखागार, मालखाना, आपूर्ति कार्यालय, कार्यालय उप निबन्धक, स्वान कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नाजिर विनोद कुमार वर्मा को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेव पुस्तिका कम्पलीट न होने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट कर ले तथा निष्प्रोज्या सामग्री को निलाम करायें। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि डाक रजिस्टर, गार्ड फाइल, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर अपडेट करते रहे। जिलाधिकारी ने मालखाना रूम में रखे टूटी कुर्सियों व पुनारी पत्रावलियों को निष्प्रोज्य खाली करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम में रखे अग्निसमन यंत्रों के नवीनीकरण न होने से कार्यालय बाबू को कडी फटकार लगाते हुए अग्निसमन यत्रों का नवीनीकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वान कक्ष में रखे खराब सामग्री को निष्प्रोज्य कर साफ सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय कक्षों में पुरानी पत्रावली होने पर कडी फटकार लगाते हुए कहा कि पुरानी पत्रावलियों को हटाये तथा लंबित मुकदमों को शीघ्र ही खत्म कराये। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में रखी अलमारी को खुलवाकर पुरानी पत्रावलियों को चेक किया जिसमें बेकार पुरानी पत्रावलियों को संबंधित कर्मचारी को निस्तरण के निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी विजेता, तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।