Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चीन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

चीन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात की। वांग यी का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन संबंध भारत की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन दोनों प्रमुख देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हमारे परस्पर हितों से जुड़ा है। भारत परस्पर विश्वास और समझदारी के आधार पर एक-दूसरे के सरोकारों, आकांक्षाओं और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर इच्छुक है।