Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा

दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर करें लाभान्वित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार किसानों के दुःख-दर्द में उनके साथ है ऐसे किसान जिनकी दुर्घटनाबस असमायिक मृत्यु हो जाती है उन कृषकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्र्तगत रू 500000 (पांच लाख) प्रदान किया जा रहा है इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एंव बीमा कम्पनियों का दायित्व बनता है कि वे दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें यदि जिले के किसी भी दुर्घटना में मृत्यु किसान के आश्रितों द्वारा समय से लाभ न मिलने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा 20 तारीख से पहले की जाये जिससे कि किसान परिवारजनों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिये। उन्होने जोर देते हुए कहा कि जिले में जिन किसानो की दुर्घटना के दौरान मृत्यु होती है तो सम्बन्धित विभाग का भी दायित्व बनता है कि उक्त योजना में लाभान्वित करने के लिए मृतक किसानों के आश्रितों से समय से आवेदन लेकर तत्काल उनके क्लेम की धनराशि सम्बन्धित बीमा कम्पनी से दिलाना सुनिश्चित किया जाए ताकि मृत किसान के आश्रितों को इधर उधर भटकना न पडें। जिलाधिकारी को बैठक में बीमा कंपनी के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र जैसवाल द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 435 दावे प्राप्त हुए है जिसमें 190 निरस्त कर दिये गये है तथा 245 दावे को लाभाविंत किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अभी 32 दावे प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने बीमा कंपनी के कर्मचारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में तहसीलवार सूची लाये जिससे कि आसानी से प्रकरण का निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने तहसील में जो भी दावे प्राप्त हुए है उनकी जांच कर प्रकरण का निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन पूरी तरह से सख्त है कि किसी भी प्रकरण में लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, एसडीएम डेरापुर दीपाली कौशिक, सिकन्दरा एसडीएम विजेता, मैथा एसडीएम रामशिरोमणि, एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, रसूलाबाद एसडीएम परवेज अहमद, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, तहसीलदार अकबरपुर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।