Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं को रिझाया तो होगी कार्यवाही

मतदाताओं को रिझाया तो होगी कार्यवाही

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा 218 विधानसभा घाटमपुर में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सर्विलांस एवं स्टेटिक व फ्लाइंग स्काट टीमें फतेहपुर जनपद की सीमा से लगे कुंआखेड़ा कानपुर देहात की सीमा से सटे शाखा जनवारा एवं हमीरपुर जनपद सीमा से सटे दुर्गा मन्दिर पर तैनात रहेंगी। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने बताया कि फलायंग स्काट टीमें प्रथम, द्वितीय स्टेटिक सर्विलांस प्रथम द्वितीय व तृतीय वीडियोनिगरानी टीम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व रिजर्व टीम गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेंगी। पचास हजार से दस लाख रूपये तक मिलने पर ब्योरा मांगा जाएगा, सन्तुष्ठ न होने पर कार्यवाही की जायेगी। दस लाख रूपये से ज्यादा मिलने पर उन्हें इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया जायेगा। मतदाताओं को बांटने जा रहे कम्बल, साड़ी, शराब व रूपया आदि वाले वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की जायेगी। तत्काल प्रभाव से सभी टीमों को निर्धारित स्थलों पर रहकर कार्यवाही के आदेश दे दिये गये हैं।