कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन-2017 को शान्ति पूर्वक, निष्पक्ष कराना प्रशासन की जिम्मेदारी हैं, इसके लिए सम्वेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग का कार्य भी कराया गया हैं। इस निर्वाचन में कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव जनपद सम्मिलित हैं। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें भी प्रारम्भ की जा चुकी है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी प्रारम्भ की गयी हैं। उक्त जानकारी आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन समीक्षा में दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित तीनों जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने जनपदों में चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराये। उन्होंने बताया कि 10 से 17 जनवरी तक वह अपने-अपने जनपदों में नामांकन कराये तथा 18 जनवरी को नामांकन फार्मो की जांच कराये और नामांकन वापसी हेतु 20 जनवरी को करें। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों जनपदों में 3 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 6 फरवरी को होगी, मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक का होगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि कानपुर खण्ड शिक्षक में पुरुष 11515 तथा महिलाये 7192 वोटर है कुल 18707 वोटर संख्या तीनों जनपदों में हैं। चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तीनों जनपदों में पोलिंग स्टेशन कुल 93 बनाये गए है, जिसमें 63 कानपुर नगर, 14 कानपुर देहात तथा 21 केंद्र उन्नाव में बनाये गए हैं। इस चुनाव में 148 मत पेटी का प्रयोग होगा जिसमें 95 कानपुर नगर, 21 कानपुर देहात तथा 32 उनाव में होंगे। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीनो जिलों में बड़े वाहन 57, छोटे वाहन 62 प्रयोग किये जाएंगे। चुनाव में लगे पोलिंग स्टाफ के 447 और मतगणना स्टाफ में 207 कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 37 माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं। मण्डलायुक्त ने आगे कहा कि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए 21 वीडियो कैमरे, 37 डिजिटल कैमरों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा पुलिस बल भी लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों गवर्मेंट इण्टर कालेज चुन्नी गंज से, कानपुर देहात कलेक्ट्रेट मुख्यालय से, उन्नाव जनपद में निराला प्रेक्षा ग्रह कलेक्ट्रेट से प्रस्थान करेगी। अतः डयूटी में लगे समस्त कर्मचारी अधिकरी निर्धारित समय एवं तिथि को पहुँचना सुनिश्चित करें। तीनों जनपदों में मतपेटिया रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाये गए हैं। तीनों जनपदों की मतगणना चुन्नी गंज स्थित गवर्मेंट गल्स इण्टर कालेज में होंगी। उन्होंने बताया कि तीनों जनपदों में सभी पोलिंग स्टेशनों की जांच कराई जा चुकी हैं।
मण्डलायुक्त ने आगे बताया कि कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 76421 हैं, जिसमें कानपुर नगर में 58613, कानपुर देहात में 9625 तथा उन्न्नव जनपद में 8183 है। इसमे महिलायें 58290 जिसमें कानपुर नगर में 49146, कानपुर देहात में 4601 तथा उन्नाव जनपद में 4543 है। इस प्रकार कुल वोटर 134711 होंगें। इस चुनाव का सम्पन्न कराने के लिए तीनों जनपदों में कुल पोलिंग स्टेशन 252 तथा 379 मत पेटीयों की व्यवस्था की गयी हैं तथा 103 हल्के वाहन, 87 भारी वाहन भी लगाए गए है। इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 1147 पोलिंग स्टाफ लगाया गया हैं, मतगणना के लिए 207 कर्मचारी लगाए गए है। तीनों जनपदों में 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 73 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 104 माइक्रो प्रेक्षक, 53 वीडियो कैमरे, 166 डिजिटल कैमरा एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि तीनों जनपदों की पोलिंग पार्टिया अपने-अपने जनपदों से प्रथान करेंगी, कानपुर नगर की गवर्मेंट इण्टर कालेज चुन्नी गंज से, कानपुर,देहात की कलेक्ट्रेट मुख्यालय से तथा उन्नाव जनपद की निराला प्रेक्षा गार कलेक्ट्रेट से प्रस्थान करेगी। तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक तीनों जनपदों की मतगणना कानपुर नगर के चुन्नी गंज स्थिति गवर्मेंट गर्ल्स इण्टर कालेज में सम्पन्न होंगी। बैठक में तीनों जनपदों के जिलानिर्वाचन अधिकारी जिलाधिकरी, तीनों जनपदों के वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य अभियन्ता विधुत, अपर आयुक्त प्रशासन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी कानपुर नगर उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड निर्वाचन के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त