Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खण्ड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए निर्वाचन 3 फरवरी को

खण्ड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए निर्वाचन 3 फरवरी को

प्रभारी अधिकारी निर्वाचन तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन अपने प्रभार के कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन भली भांति करें: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 3 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाना है इस प्रयोजन हेतु विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं के कार्यो के निर्वहन हेतु तत्काल प्रभाव निर्वाचन प्रबन्ध कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के लिए मतदान कार्मिकों हेतु विभागों के कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर तथा तामीली कराने के साथ माइक्रो आब्जर्वर/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों को नियुक्ति प्रशिक्षण एवं बैठक संबंधी समस्त कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गया है। वाहन व्यवस्था तथा ईधन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन प्रथम) सुनील यादव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी को किया गया है। इसी प्रकार मतपत्र की व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था हेतु प्रभारी के रूप में अपर मुख्य विकास जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह तथा सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अकबरपुर शम्भू शरण। इसी प्रकार मतपेटिका की व्यवस्था एवं वितरण प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 पुखरायां प्रदीप अग्निहोत्री तथा सहायक प्रभारी अधिकारी अन्वेशक डी0आर0डी0ए0 प्रेम प्रकाश राजपूत तथा निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था तथा वितरण प्रभारी अधिकारी उप कृषि निदेशक आरके तिवारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला कृषि राम सजीवन तथा भूमि संरक्षण अधिकारी शशिकेस सिंह को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने देते हुए बताया कि प्रेक्षक की समस्त व्यवस्था एलबी मिश्रा जिला आबकारी अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी डूडा, मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता आदि वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, मतदेय स्थलों की सूची मानचित्र रूटचाट की तैयारी संबंधी व्यवस्था, कन्ट्रोल व्यवस्था, शिकायती पत्रों का निस्तारण, मतदान पार्टी प्रस्थान एवं वापसी के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सहायक प्रभारी के रूप में सहायक भू लेख अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रवेशन अधिकारी, सहायक निदेशक बचत, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित समस्त एसडीएम भी कार्य देखेंगे। इसी प्रकार साख्यकीय सूचना हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक बचत विपिन बिहारी पाण्डेय कार्य देखेगे। वीडीओ ग्राफी डीसी मनरेगा व पीओ डूडा कार्य देखेगे। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर को नियुक्त किया गया है तथा सहायक प्रभारी के रूप में समस्त एसडीएम और क्षेत्राधिकारी अपने अपने तहसील में संयुक्त रूप से कार्य देंखेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि अपने पभार के दायित्वों का निर्वहन समय से सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगे एवं निर्वाचन की तैयारी के संबंध में अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर दे।