Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डल के सभी स्कूलों का विधुतीकरण होना आवश्यक हैं: मण्डलायुक्त

मण्डल के सभी स्कूलों का विधुतीकरण होना आवश्यक हैं: मण्डलायुक्त

2017-01-09-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी स्कूलों का विधुतीकरण होना आवश्यक हैं। ताकि बच्चों की पढाई व्यवस्था के साथ उन्हें पेयजल आदि की भी सुविधा मिल सकें। मण्डलीय समीक्षा में पाया गया की मण्डल के 200 स्कूलों में विधुतीकरण नही हो पाया हैं, क्योंकि गाँव का ही विधुतीकरण नही हुआ हैं इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग के भी स्पष्ट निर्देश है, कि मतदेय स्थलों पर विधुत अवश्य हो अतः शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शिक्षा को पत्र लिख कर लगभग 200 स्कूलों के विधुतीकरण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की जाए। ताकि चुनाव आयोग के निर्देशो का पालन हों सकें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में विधुतीकरण कराने के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मण्डल में 2336 विद्यालय ऐसे है जिनमें अभी विधुतीकरण होना है और इस सम्बन्ध में विधुत विभाग को 2.26 करोड़ रुपया शिक्षा विभाग ने दिया हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने विधुत विभाग को निर्देशित किया कि वह 14 जनवरी से पूर्व स्कूलों का विधुतीकरण करा दें ताकि चुनाव आयोग आदेशो का पालन कराया जा सकें। मण्डल के समस्त बीएसए को निर्देशित किया कि सुनिश्च्चित करें कि ऐसे स्कूल जहां पर मतदान होना हैं विधुतीकरण अवश्य हो जाये। बैठक में एड़ी शिक्षा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा समस्त अधिशाषी अभियंता विधुत उपस्थित थे।