टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसे जाने की मांग भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री कमलेन्द्र उपाध्याय ने की है। उन्होंने डीएम से की मांग में लिखा है कि नगर में जगह-जगह गली मोहल्लों में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन कोचिंग सेंटरों के बाहर छात्र गुटों में आए दिन मारपीट और चाकूबाजी होती रहती है। इस ओर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेशन रोड स्थित गोल दरवाजे के समीप कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। ऐसे कोचिंग सेंटरों का पुलिस द्वारा वेरफिकेशन और नगर पालिका द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए।