फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महिला कांग्रेसियों ने नोटबंदी के विरोध में पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया। इसमें नोटबंदी से हुये नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर ने इस दौरान कहा कि नोटबंदी से गरीब किसान मजदूर दुकानदारों तथा मध्यम वर्ग पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पीएम ने एक प्रतिशत कालेधन वालों को पकड़ने के लिये 99 प्रतिशत मेहनतकश ईमानदार लोगों को मुसीबत में डाला गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपियों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी है। गरीबों के लिये कभी गैस बढ़ती है तो कभी नोट बन्द होते हैं आखिर पीएम मोदी जनता से चाहते क्या है। जनता जबाव मांग रही है। क्या ऐसे ही सरकार चलेगी। मोदी जी ने हाउस लोन पर चार फीसदी व तीन फीसदी छूट दी है क्या उन्हें लगता है की गरीब उसका फायदा उठा पायेगा। जैसे नोटबंदी की उस हिसाब से उन्हें एक एक मकान दे दिया जाये। ज्ञापन देने के दौरान शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, प्रदेश सचिव कुसुम सिंह, बिट्टू गोयल, जिला उपाध्यक्ष महिला ममता उपाध्याय, सपना दिवाकर, पूजा देवी बंसल, जौली भारद्वाज, रामनिवास यादव, बिट्टू गोयल, जितेंद्र तिवारी, सोनिया भारद्वाज, लौंगश्री, मधु यादव, ऊषा भारद्वाज, मीरा यादव, सुनिता शर्मा, रानी, सुमन आदि मौजूद रहे।