कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आरओ तथा मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन द्वारा कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु द्वारा निर्वाचन की सूचना जारी कर दी है। इसके द्वारा कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफिसर को या अपर आयुक्त प्रशासन कानपुर मंडल, कानपुर सहायक रिटर्निग आफिसर को अभ्यर्थी या उसके कियी प्रस्तावक द्वारा 17 जनवरी 2017 दिन मंगलवार (अपश्चात लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच आयुक्त न्यायालय कानपुर मंडल, कानपुर स्वदेशी हाउस सिविल लाइन्स कानपुर में प्रद्त्त किये जा सकेंगे। आरओ द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की सूचना नामनिर्देशन- पत्र के प्रारूप पूर्वाक्त और समय पर अभि प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए आयुक्त न्यायलय कानपुर मंडल, कानपुर स्वदेशी हाउस सिविल लाइन्स कानपुर में दिनांक 18 जनवरी बुधवार की पूर्वान्ह 11 बजे लिये जायेंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या तो उसके किसी प्रस्तावक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो। पैरा 2 में विनिर्दिष्ट आफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 20 जनवरी 2017 शुक्रवार को3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिद्तत की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े की दशा में दिनांक 3 फरवरी 2017 को दिन शुक्रवार को प्राप्तः 8 बजे से सांय 4 बजे के बीच मतदान होगा। कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आरओ तथा मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन के निर्वाचन की सूचना संबंधी यह जानकारी एआरओ कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा जिले के निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी है।