Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता व धारा-144 के उल्लंघन पर दर्ज कराये एफआईआर

आदर्श आचार संहिता व धारा-144 के उल्लंघन पर दर्ज कराये एफआईआर

2017-01-11-01-ravijansaamnaचिकित्सक आकस्मिकता से निपटने के लिए चिकित्सकीय व्यवस्थाएं जैसे जीवन रक्षक दवाये, एक्स-रे प्लेट आदि की व्यवस्थो को रखें दुरस्तः कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी सहित सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष शान्तिपूर्ण स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु आदर्श चुनाव आचार सहिता धारा-144 तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन हो। उन्होने कहा आदर्श आचार सहिता तथा धारा 144 के उल्लघन पर तत्काल प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराकर कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों के अपने सोशल मीडिया एकाउंट है उनके एकाउंट में भी प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी पैड न्यूज पर बक्सा नही जायेगा। कानून का कड़ाई से पालन किया जायेगा। पैड न्यूज पर किसी तरीके से बढ़ाया मिलेगा तो इस पर भी कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन में खर्चे को लेकर आयोग नजर रखेंगा। इसके लिए निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार को अपना एक एकाउंड भी खुलवाना हा गा इस एकाउंड की डिटेल निर्वाचन आयोग को देनी होगी। उम्मीदवार के खर्चे पर प्रशासन की भी कड़ी नजर रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी है। जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 30 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च, समस्त निर्वाचन पूर्ण किये जाने जाने का दिनांक 15 मार्च 2017 है। विधान सभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है। जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह व उपजिलानिर्वाचन अधिकारी व एडीएम शिवशंकर गुप्ता को निर्देश दिये कि सभी एस0डी0एम0, लेखपालो को सचेत कर दे कि अपने क्षेत्र को अच्छी तरह देख कही पर भी होर्डिग, बैनर, पोस्टर, वाल राईटिंग पुनः नही होनी चाहिए यदि कही पर है या कोई लगाता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल हटवा दे। क्षेत्र में कही पर भी वाल राईटिंग, होर्डिग, बैनर, पोस्टर मिलता है अथवा शिकायत मिलती है, तो उसे दिखवा ले तथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही करे। भवन मकान स्वामियो को भी नोटिस दे। होटल, रेस्टोरेन्ट, ढ़ाबा आदि की चेकिंग तेज की जाये। अवैध शस्त्र, संदिग्ध व्यक्ति, शराब, बैनर, पोस्टर प्रचार सामग्री कही मिले तो तत्काल सख्त कार्यवाही करे। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अति संवेदनशील बूथो के साथ ही चुनाव की संवेदनशीलता बल्नरेबिलिटी पर पैनी नजर रखी जाये साथ ही निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो में पारदर्शिता व निष्पक्षता झलके। उन्होने कहा कि विधान सभा सामान्य चुनाव के मतदेय स्थलो पर मूलभूत सुविधाएं-पेयजल, बिजली, चिकित्सा, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओ की पुनः समीक्षा कर ले। पोलिंग स्टेशनो के इर्द गिर्द यदि कही खराब सड़क या गली हो उसे भी दे ले तथा ठीक कर ले। पोलिंग स्टेशन पर या नजदीक लगे हैण्डपम्पो को भी पुनः देख ले ताकि मतदाताओ, पोलिंग पार्टियो को कोई दिक्कत न हो। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि मतदान के दिन बिजली पूर्ति बाधित नही होनी चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए को निर्देश दिये कि विद्यालयो में जहाॅ पोलिंग स्टेशन है या पोलिंग पार्टी या फोर्स के रूकने का स्थान हों उन पर आवश्यकतानुसार पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाओ को दुरस्त रखें। कही कोई कमी हो तो उसे तुरन्त दुरूस्त कर ले। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्साधिकारी को आकस्मिकता से निपटने के लिए सभी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं जैसे जीवन रक्षक दवाये, एक्स-रे प्लेट आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करा ले, साथ ही चिकित्सकीय ईकाई में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर वहाॅ तैनात चिकित्सकीय दल का फोन नं0, मोबाईल नं0 आदि भी रहे। आकस्मिकता के समय दवा आदि की कमी न हो, यह देख ले।