सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के किसी भी गांव या कस्बा में रहने वाले अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाए। यदि क्षेत्र में कोई अपराध हुआ तो उनकी खैर नहीं होगी। शहर में नशा बेचने वाले तथा सट्टा करने वाले भी अपने काम को बंद कर अच्छे कामों में लग जाएं। जिससे उनका जीवन सुधर जाएगा। अन्यथा जेल की सलाखों के पीछे जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह चेतावनी एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर दी। उन्होंने कहा कि यदि मतदान और चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी पाई गई। कोई झगड़ा या फसाद हुआ तो सबसे पहले हिस्ट्रीशीटर ही नपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अपने गांव या शहर में शांति बनाने के लिए वही प्रहरी और शांतिदूत का काम करेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि शहर में जहां भी सट्टा या गांजे अथवा किसी प्रकार के नशा बेचने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें तथा हिस्ट्रीशीटरों को बहुत ही खुफिया तरीको से चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही मतदान से पूर्व औचक अभियान चलाकर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान कोई भी छोटा झगड़ा हुआ तो हिस्ट्रीशीटर ही सबसे पहले नपेंगे। बाद में किसी और के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय हिस्ट्रीशीटरों के अलावा एसआई प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार गौतम, चिरंजीलाल, श्रीमती मनीषा, वर्षा, मोनिका, जयवीर सिंह, हरपाल सिंह, राजेश शर्मा, उपेन्द्र यादव आदि पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद थे।