डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 25 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता से संबंधित भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में भाषण में 13 प्रतिभागियों ने मतदान एवं उसके फायदे और उपयोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसमें सभी की भागीदारी की बात की। कुछ प्रतिभागियों ने मतदान की पुरानी प्रक्रिया से नई प्रक्रिया तक पहुंचने के बारे में बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। एक प्रतिभागी ने अबकी मतदान में कोई भी मतदाता छूटे ना इसके बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया। दूसरी प्रतियोगिता जो कि स्लोगन लेखन से संबंधित थी। इसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर एक से एक स्लोगन मतदाता जागरूकता एवं मतदान से संबंधित लिख कर दिए। कुछ प्रतिभागियों ने पिक्चर के साथ स्लोगन बनाए। तो कुछ प्रतिभागियों ने वोट के महत्व को दर्शाया। वोट स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण का धरातल है तो कुछ ने कहा कि वोटिंग का अधिकार तुम्हारे देश की शान है, उठो जागो और मतदान करो। इस तरीके के बहुत सारे स्लोगन छात्र-छात्राओं ने बना कर दिए। जिसमें प्रथम स्थान पर अंकुर शुक्ला एजुकेशन विभाग, द्वितीय स्थान पर 2 प्रतिभागी रुचि पाल और सुमित साहू एजुकेशन विभाग के रहे तो तृतीय स्थान पर लाइब्रेरी साइंस विभाग की प्रतिमा यादव रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नगमा तुल बुशरा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर तीन छात्र साक्षी तिवारी, रजत वर्मा एवं जसमीत कौर रहे तो तृतीय स्थान पर प्रतिभा सिंह रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में आईबीएम की डॉक्टर अर्पणा कटियार, एजुकेशन विभाग की डॉ रश्मि गोरे और लाइब्रेरी साइंस विभाग की स्मिता गुप्ता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अंशु यादव अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया। डॉ सुधांशु राय ने बताया कि 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय में मतदाता शपथ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी शिक्षक गण अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे उन्होंने यह भी बताया किस रूप से संबंधित कार्यक्रम समय-समय पर विश्वविद्यालय के अंदर आयोजित होते रहेंगे । जिससे चुनाव होने तक ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके और मतदान शत-प्रतिशत कराने की जिम्मेदारी पूरी हो सके। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक कराया जाएगा। जिसकी रूपरेखा बना ली गई है जो कि 25 जनवरी के बाद से शुरू होगी।