औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां सैकड़ो दुकानदारों ने पिछले 20 वर्षो से अभी तक श्रमविभाग में अपनी दुकानों का पंजीकरण नहीं कराया है। इससे सरकार को हजारों रूपये महीने का चूना लगाया जा रहा है। श्रमविभाग भी ढुलमुल निति अपनाये हुए है। कस्बे के दुकानदारों द्वारा शनिवार का दिन अवकाश होते हुए बाजार बन्द नही किया जाता। इससे दुकानों पर नौकरी कर रहे नौकरो में रोष व्याप्त है। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर नौकरों का विवरण भी रजिस्टर बनाकर दर्ज किया है । एक मैरिज होम में दर्जनो नौकर होने के बावजूद भी उसका अभी तक श्रमविभाग ने रजिस्ट्रेशन नही किया है।