कहा-भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही प्रसपा
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप यादव, शिकोहाबाद विधानसभा से चुनाव लड़े व युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव एवं वरिष्ठ सपा नेता अवनींद्र यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि पीएसपी की रैली से लगता है कि पीएसपी के महत्वाकांक्षी नेता जो हर पल अपने भतीजों को मात देने की साजिश रचते रहते हैं और आज भी नहीं चूक रहे हैं। यह रैली पूरी तरह से फेल करार देते हुये सपा नेताओं ने कहा कि इन भतीजे रूपी अभिमन्यु को चक्रव्यूह तोड़कर बाहर निकलना भली भांति आता है। फिरोजाबाद की जनता ने देखा है कि 24 अक्टूबर 2016 को ठीक इसी प्रकार का एक मंच लखनऊ में लगाया गया था, वहां पर शिवपाल जी अखिलेश यादव जी को पार्टी से निकालना चाहते थे परन्तु अखिलेश यादव ने अचानक उस मंच पर पहुंचकर सभी के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये अपने आप को बचा लिया था। ठीक उसी तरह आज का पीएसपी का प्रायोजित, सुनियोजित षडयंत्रकारी कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लाॅप शाू साबित हुआ है, क्योंकि पैसे देकर जिले से बाहर की भीड़ बुलायी गयी व भाजपा ने पूरी तरह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपने कार्यकर्ता व समर्थक भेजे थे और रैली का सारा खर्चा भाजपा ने ही किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि पीएसपी-बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। इनका मकसद चुनाव लड़ना व जीतना नहीं बल्कि भाजपा को मदद पहुंचाना है और अब फिरोजाबाद की जनता ने रामलीला मैदान में न पहुंचकर यह साबित कर दिया कि बीजेपी व पीएसपी फ्रैण्डली मैच खेलकर चुनावी मैदान में दूसरे व चैथे स्थान के लिये लड़ेंगे। वार्ता के दौरान सुधीर यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, कमलेश यादव, पार्षद देशदीपक यादव, जगमोहन यादव, आशू यादव संग काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।