सासनी, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गये काया कल्प कार्यक्रम के दौरान आगरा कन्टेशंन टीम ने सीएचसी का औचक दौरा किया। जिसमें खामियों को देखकर अधिकारियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अधिकारियों ने अधीनस्थों को अभियान का पूरा ख्याल रखते हुए साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
आगरा कंटेशंन विभाग के डा. विकास त्यागी व डा. प्रवीन फातमा ने सीएचसी में निरीक्षण के दौरान शौचालयों में पड़े कबाड़े को जब देखा तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। तभी सीएचसी की दीवारों पर लटके मकड़ी के जाले तथा लटकते बिजली के तारों पर जब उनकी नजर पड़ी तो पारा और भी चढ़ गया। टीम ने अधीनस्थों को साफ सफाई करने तथा शौचालयों में पड़े कबाड़े को हटाने के निर्देश दिए। टीम अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत जो भी अस्पताल साफ सफाई में अग्रिम होगा, उसे प्रथम, द्वितीय नंबर पर लाया जाएगा। और साथ ही ऐसे अस्पतालों को पुरस्कृत किया जायगा। उन्होंने बताया कि वैसे तो चिकित्सालय में साफ सफाई ठीक है। मगर जहां गड़बड़ी है। वहां उसे ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट तथा कर्मचारी मौजूद रहे।