Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुई संगोष्ठी बनी रंगोलियाँ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुई संगोष्ठी बनी रंगोलियाँ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को अपने इस संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर के अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय देना ही चाहिए हमारा निर्वाचन आयोग भयमुक्त मतदान के लिए मतदाताओं को भरपूर संरक्षण देता है उक्त बातें मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एशियन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध तंत्र के सदस्य पंकज सचान ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। प्राचार्य विवेक सचान ने बच्चों को लोकतंत्र का महत्व बताते हुए नए बने मतदाताओं को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही मतदाता जागरूकता के जिला कोआकार्डिनेटर रजत गुप्ता एवं सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने मतदाता जागरूकता के सुन्दर से आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। इस अवसर पर रजनी शर्मा, आकाश दुबे,श्याम जी त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।