सासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस के बैनर तले आगरा अलीगढ़ रोड स्थित नारायण नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य जांच शिविर का लगा कर अस्थमा, हड्डी, ब्लड शुगर जांच तथा उच्च एवं निम्न रक्तचाप की जांच कर चिकित्सकों ने उचित उपचार और दवाएं वितरित कीं।
शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सोलंकी द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर तथा माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में जो गलत खानपान तथा कई प्रकार के प्रदूषण होने से लोग काफी रोगग्रस्त हो गये है। जिसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो अपना उपचार कराने में समर्थ नहीं है। मगर रोटरी क्लब हमेशा गरीब और मजलूमों की सहायता करने में अग्रिम है। जहां तक स्वास्थ्य सेवा के बारे में बात की जाए तो रोटरी क्लब के अथक प्रयास से देश से पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से उखाड़ फैंकने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। रोटेरियन्स ने कमर तोड़ मेहनत कर पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत देश को पोलियों मुक्त कराया है। आगे भी क्लब द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग उपचार कराने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए यह शिविर लगाये जाते हैं। अन्य सस्थाओं को भी ऐसे पुण्य कार्य में अपना सहयोग कर लोगों को राहत पहुंचानी चाहिए। शिविर में डा. विपिन गुप्ता ने ह्रदय, छाती, उदर रोगों के मरीजों की जांच कर लोगों को उचित परामर्श दिया। डा. आयुष सिंघल ने हड्डी रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में फेंफड़ों, ब्लड शुगर, की जांच कम्प्यूटर मशीनों से की गई। हड्डी में कैल्सियम की जांच की गई। तथा रोगियों को उचित परामर्श एवं दवाएं निरूशुल्क दी गईं। डा. सोलंकी ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक माह की 11 तारीख को यह शिविर आयोजित किया जाता है। जिससे रोगी स्वास्थ्य लाभ ले सकें। शिविर में मुख्य रुप से सचिव रोटे. विपिन गौड़, धीरेन्द्र गांधी, दिनेश चंद्र, मनोज कुमार अग्रवाल, दीपेश कुमार भार्गव, अरुण भार्गव, अशोक कुमार अग्रवाल, दीपेश शर्मा, आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।