Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों व नागरिकों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह में चालकों व नागरिकों को किया जागरूक

चीफ मैनेजर नीरज सिंह के नेतृत्व में चल रहा है सुरक्षा अभियान।
घाटमपुर, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से मनाया जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज टोल प्लाजा के चीफ मैनेजर नीरज सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिकों, दो व चार पहिया एवं बड़े वाहनों के चालकों को जागरूक करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए होटलों सड़क मार्ग व चौराहों पर यातायात के नियमों संकेतों का पालन करने की सलाह दी गई। जिससे चालक उनके परिवार व आम नागरिक सुरक्षित रहे। दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करें,चालक मोबाइल से बात ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे, इंडिकेटर प्रयोग करें आदि जानकारियां दी गई। इस मौके पर ढाबों, रोड व चैराहों पर प्रमुख मैनेजर नीरज सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा, संजय सिंह, रूप सिंह, रजनीकांत, शमशाद के अलावा पीएनसी कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा के विषय में लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई।