Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान कर्मियों का डाटाबेस तथा बेनीफीशरी फाइल तैयार आवश्यक करे

मतदान कर्मियों का डाटाबेस तथा बेनीफीशरी फाइल तैयार आवश्यक करे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन पर विधानसभा निर्वाचन-2017 में अपने जनपद में दिनांक 19 फरवरी को मतदान होना है। मतदान को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कर्मियों को टीए/डीए तथा प्रशिक्षण मानदेय का भुगतान पूर्व व्यवस्थानुसार नकद के रूप मंे वितरित किया जाता रहा है, परन्तु यदि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों का भुगतान ई-पेमेन्ट के आदेश निर्गत किये जाते है तो आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु मतदान कर्मिको को आयोग की मंशा के अनुरूप टीए/डीए का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जा सके। सभी मतदान कर्मियों का डाटाबेस तथा बेनीफीशरी फाइल तैयार किया जाना आवश्यक है। उन्होेने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के पत्रांक द्वारा समस्त विभागों के कर्मचारियों तथा उनके खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोर्ड/बैक कोड की साफ्टकाफी/हार्डकापी पूर्व में ही सभी विभागों द्वारा आपको हस्तगत करायी जा चुकी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त आहरण अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वह अपने अपने कार्यालय के समस्त कर्मिकों की बेनीफीशरी फाइल तैयार कराले जिससे यदि भविष्य में आयोग द्वारा ई-पेमेन्ट के माध्यम से मतदान कर्मिकों को टीए/डीए एवं प्रशिक्षण मानदेय भुगतान हेतु निर्देशित किया जा सके।