इंडियन मेडीकल एसोसिएशन ने की कड़ी निंदा, सुरक्षा की मांग को लेकर जल्द मिलेंगे प्रशासनिक अधिकारियों से
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष डा. बीपी कौशिक एवं सचिव डा. वरूण शर्मा ने वार्ता के दौरान इलाहाबाद के सुविख्यात सर्जन डा. अश्वनी कुमार बंसल के ओपीडी चैम्बर में घुसकर बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने कहा इसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। आगे बताया कि चिकित्सक पूर्ण जिम्मेदारी से अपना कार्य करते हैं। इस तरह समाज के बुद्धिजीवी लोगों की हत्या होगी तो क्या होगा। सरकार में इस तरह के काम हो रहे हैं जो बड़ी समस्या है। एसोसिएशन की ओर से उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की। साथ ही इस मांग को लेकर जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने की बात कही। इसके अलावा 24 घंटे में इलाहाबाद के सुविख्यात चिकित्सक की हत्या का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की, अन्यथा की स्थिति में एसोसिएशन चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठायेगी। डा. वरूण शर्मा ने कहा कि जब चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आमजन का क्या होगा। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. बीपी कौशिक, सचिव डा. वरूण शर्मा, डा. एसपीएस चैहान, कोषाध्यक्ष डा. मनीष कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष डा. विनय कुमार माथुर, दीपक कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।