हाॅप फाउण्डेशन की पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एफएच मैड़ीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल टूण्डला एवं हाॅप फाउण्डेशन द्वारा एक रैन बसेरा का आयोजन टूण्डला रेलवे स्टेशन प्रांगण में किया गया। रैन बसेरा का शुभारम्भ स्टेशन अधीक्षक एमएस मीणा ने फीटा काटकर किया। इस अवसर पर हाॅप फाउण्डेशन के निदेशक मुहम्मद आरिफ साहब ने समारोह की अध्यक्षता की। संचालन मीड़िया प्रभारी असलम भोला ने किया। अतिथियों का स्वागत रैन बसेरा प्रभारी नासिर खान एवं सहयोगी रमन चैहान ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। समारोह में टूण्डला नगर के कई समाजसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएस मीणा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, इस रैन बसेरा से रात्रि के समय गांव देहात से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी एवं ऐसे रैन बसेरे नगर में और लगने चाहिए, जिससे लोगों को लाभ हो। हाॅप फाउण्डेशन के निदेशक मुहम्मद आरिफ ने कहा कि हाॅप फाउण्डेशन एवं एफएच हाॅस्पीटल द्वारा जनहित एवं मानवसेवा के और भी कई कार्य आयोजित किये जायेगें। मीडिया प्रभारी असलम भोला ने बताया कि हाॅप फाउण्डेशन और एफएच हाॅस्पीटल टूण्डला द्वारा जल्द ही मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एफएच मैड़ीकल काॅलेज के छात्र-छात्राऐं एवं स्टाफ के लोग व नगर के समाजसेवी लोग उपस्थित रहेगें। जिससे मतदाता जागरूक हों और मतदान करने के लिए मतदान स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर एफएच हाॅस्पीटल के चैयरमैंन जावेद अनवर वारसी, वाईस चेयरमैन रिजवान परवेश, डा. रिहान फारूक, मुहम्मद जीशान, डा. जितेन्द्र चैहान, डा. साजिद, डा. रिजवान वेग, नदीम खान देवेन्द्र दीक्षित, देवेन्द्र सिंह, तरून चैहान, आबिद, शादाब, प्रवीन पाठक, मुहम्मद अली, मुहम्मद रफीक, जावेद अहमद सीए आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।