पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने दिया पुरस्कार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन द्वारा जनपद स्तर पर इनामी बदमाशों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसको लेकर पुलिस कप्तान हिमान्शू द्वारा जनपद की क्राइम ब्राच प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी की सयुक्त टीम को उक्त अपराधियों पर नजर रखने के आदेश किये। विगत रात्रि में उक्त टीम द्वारा दो इनामी बदमाशों को दक्षिण क्षेत्र से असलाहों सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। जिसमें एक अपराधी पर दो दर्जन अभियोग दर्ज है जो कि 22 हजार का इनामी बताया गया। उक्त घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमान्शू कुमार ने बताया कि विगत रात्रि में क्राइम ब्रान्च प्रभारी शैलेन्द्र सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट से बरी चैकी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक अर्द्धनिर्मित मकानों के समीप दो इनामी बदमाश किसी घटना की अंजाम देने की फिराक में खडे हुए है। उक्त टीम के लोगो ने सूचना को सही मानते हुए बदमाशों की घेरा बन्दी करने लगे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने खुद को बचाते हुए पुलिस बल का प्रयोग करते हुए दोनो बदमाशों को असलाहों सहित दबोच लिया। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला गढैया निवासी जहांगीर उर्फ समीर उर्फ के0 के0 सिघानिंया पुत्र खुर्शीद उहमद खांन उर्फ भइये बताया। दूसरे ने अपना नाम नगला मोती निवासी पुष्पेन्द्र यादव पुत्र धीरेन्द्र यादव बताया जो कि शातिर बदमाश है। जबकि पुछताछ पर पता चला कि जहांगीर उर्फ के0के सिघानियां आगरा जौन से 12 व कानपुर जोन से दस हजार का इनामी बदमाश है। जिसके उपर जनपद के साथ-साथ आगरा कानपुर में दर्जनों अभियोग दर्ज है। दोनो ही बदमाशो के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर बताये गये है। उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शैलेन्द्र सिंह प्रभारी क्राइम ब्राच, आरक्षी 541 दिनेश कुमार, 222 सुशील कुमार, 812 राहुल यादव, 1192 नदीम खांन 1337 मुकेश कुमार, 483 पवन कुमार, 734 विशाल शिकेरा, सर्विलान्स आरक्षी 382 अरूण कुमार, आशीष शुक्ला, गिर्राज यादव, अमित उपाध्याय , 1375 धीरज सिंह स्वाट टीम, 1316 संदीप कुमार स्वाट टीम आदि थे।