कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कार्यालय में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक को अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सामान्य विधानसभा 2017 के प्रयोग हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनो का रेन्डमाइजेशन कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय की देख रेख में आयोजित हुई। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के प्रयोग हेतु ईवीएम मशीनो का प्रथम रेन्डामाइजेशन की कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। जिसमें उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिकदलों/अधिकारियों की उपस्थित में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक, अधिकारियों की बैठक एडीएम प्रशासन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करंे। कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में तीसरे चरण में है। जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन मंे निर्वाचन होना है। उन्होने बताया कि कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 31 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करने में सहयोग करे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भाजपा मलखान सिंह चौहान, सपा कार्यालय प्रभारी बलवीर सिंह यादव, काग्रेस मो. आरिफ कुरैशी, बसपा प्रभारी रंजीत सिंह, एसडीएम अकबरपुर जयनाथ यादव, एसडीएम सिकन्दरा सियाराम मौर्य, एसडीएम राजीव पाण्डेय, एसडीएम भोगनीपुर राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, राम विलास यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एसएस पांडेय आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।