रेलवे अधिकारियों का नही था इस ओर कोई ध्यान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आये दिन हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे प्रशासन सतर्क नही है। शनिवार को रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते दरार पडी पटरी से ही कई ट्रेने गुजर गयी। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। मामला मीडिया के संज्ञान में आया लेकिन इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी का निरीक्षण करना उचित नही समझा महज रेलवे कर्मियों की टीम को पटरी ठीक करने के लिये भेज कार्य की इतश्री कर ली। जिससे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही खुलेआम उजागर होती है। फिरोजाबाद और मक्खनपुर के डाउन पैमेश्वर गेट पुल के समीप रेलवे ट्रेक की पटरी में अचानक ढाई इंच की दरार आ गई। इस दरार की जानकारी रेलवे अधिकारियों को नही हो सकी और राजधानी के साथ कई ट्रेने इस दरार वाली पटरी से ही धडाधड गुजरती रही। आस पास रहने वाले लोगों की निगाह जव इस दरार पडी पटरी पर गयी तो हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गयी। सूचना किसी तरह मीडिया के लोगों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गये। तत्काल ही मीडियाकर्मियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर के साथ अन्य आलाधिकारियों को दी लेकिन उसके बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। काफी समय बाद रेलवे कर्मचारियों की एक टीम वहां पहुंची जो इस पटरी को ठीक करने में जुट गयी। प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र गुप्ता के अनुसार सुबह से कई ट्रेन इस टूटी पटरी से गुजर गई है जो रेल विभाग की लापरवाही है। इस पर से राजधानी एक्सप्रेस भी निकल गई है। वही पटरी ठीक करने आये रेलवे कर्मचारी प्रेम बाबू का कहना है कि पटरी चटक गई है जिसे जल्द ही ठीक किया जायेगा। हालांकि जानकारी के बाद इस पटरी से गुजरने वाली सभी टेªनों को काॅसन लगाकर धीमी गति से पास किया गया।