घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। तहसील मुख्यालय में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन व अपर जिला जज न्यायालय की स्थापना एवं स्थायी निर्माण सिविल जज के नाम भूमि दर्ज कराने के लिये स्थानीय अधिवक्ताओं ने लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति (क्षेत्र कानपुर देहात) व जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात को समस्त अधिवक्ताओं की ओर से पत्र भेजकर अहम बिन्दुओं पर गौर करके अधिवक्ता हित एवं आम जनमानस व वादकारियों के हित मे सकारात्मक रूख अपनाते हुये समुचित कार्यवाही व दिशा निर्देश देने की गुजारिश की गयी। स्थानीय निर्माण में हो रही देरी को देखते हुये, वकील दोनो कोर्ट हेतु एक विशाल हाल कोर्ट रूम के रूप में तैयार करके देने को पूर्व की तरह तैयार है। ताकि स्थाई न्यायालय के निर्माण तक सिविल जज सीनियर डिवीजन व अपर जिला जज कोर्ट का संचालन भी सिविल जज जूनियर डिवीजन घाटमपुर की तरह हो सके साथ ही फैमिली न्यायालय के मामले भी पीड़ित महिलाओं की स्थिति को देखते हुये अपर जिला जज कोर्ट में सुने जा सकेंगे। जो सस्ताशीघ्र, सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।