घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मकर संक्रान्ति के अवसर पर नगर व क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी भोज व चाय वितरण का कार्यक्रम किया गया। अस्थावान लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित कर अपनी अस्था का परिचय दिया। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित प्रेम हास्पिटल एवं पैथालाॅजी केन्द्र पर डा0 कैलाश नारायन सचान, डा0 अनुराग सचान, रामबदन, सुनील शर्मा, मोना, जय सिंह, ब्रिजेश, लालजी, मुकेश साहू (हलवाई) द्वारा चार कुण्टल खिचड़ी व चाय का वितरण किया गया। सुबह दस बजे से शुरू कार्यक्रम शाम छैः बजे तक चलता रहा। जिसमे करीब पाँच हजार श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पालिका रोड स्थित जैन गेस्ट हाउस में मोनू-सोनू जैन ने, नगर पालिका तिराहा में उदय कुशवाहा, पतारा कस्बे में पोस्ट मास्टर सुभाष गुप्ता, शैलेन्द्र तिवारी, हेतनारायन त्रिवेदी, विमल त्रिपाठी, किशनगोपाल निगम, छेदालाल शर्मा, अमोल मिश्रा, बद्री विशाल अग्निहोत्री, राम कुमार, पतारा मुख्य चैराहे पर धर्मेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र आदि द्वारा गुजरने वाले राहगीरो, पड़ोसियो, ठिलिया, ठेला, रिक्सा, फुटपाथी दुकनदारों को खिचड़ी वितरित की गयी।