इटावा, सुघर सिंह। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण करके मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कई गांव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये।
उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने बघुइया, पिडारी, नगला सेवा, नगला बाबा, भगवतीपुर, भालसैया समेत कई गांव में 250 से अधिक महिला, पुरुष को रंगीन मतदाता परिचय पत्र भेंट किया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र भयमुक्त वातावरण मे चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण व जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
उन्होंने कहा कि जो आरोपी मुचलका व जमानत हेतु उपजिलाधिकारी कोर्ट में उपस्धित नहीं हुए हैं उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारण्ट भेजा जा रहा है। शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध है जमा न होने की दशा मे असलहा जब्ती की कार्यवाही हो सकती है धारा 144 सीआरपीसी लागू है सबसे अनुपालन हेतु अपील की जा रही है।