कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वोट देना सभी मतदाताओं का संविधानिक अधिकार है मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके संविधानिक अधिकारों के लिए जागरूक होना है जिससे लोग प्रेरित होकर बिना भय या प्रलोभन के मतदान कर अपने संविधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके। अहरौली मोड़ के पास एक निजी प्रतिष्ठान के कर्मियों द्वारा व आयोजित मतदाता जागरूकता मे सहायक निदेशक सूचना/सहायक मीडिया प्रभारी निर्वाचन प्रमोद कुमार ने कही तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। युवा बड़े बुजुर्ग जिनका मतदाता सूची में नाम है वह आवश्य मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। साथ ही देश का लोकतन्त्र भी मजबूत होगा। जनपद में 25 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर युवक व युवतियों ने भी मतदाता जागरूकता की शपथ ली तथा बिना भय के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली।