फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 61वां जन्मदिवस जनपद की 5 विधानसभा क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको कोटि कोटि बधाईयां दीं और लंबी आयु की कामना की। सबने संकल्प लिया कि बहिन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाकर जन्मदिन का तोहफा देना है।
इसी क्रम में टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में बछगांव चैराहे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र बघेल, निर्दोष नंदा रहे। अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश बाबू एडवोकेट रहे। काफी संख्या में बसपा समर्थक कार्यक्रम में मौजूद रहे। फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के रसना गार्डन में बसपा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद प्रभारी खालिद नसीर ने की। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि योगेश प्रताप सिंह बघेल रहे। मंच पर सर्वप्रथम बसपा सुप्रीमो मायावती का वीडयो संदेश दिखाया गया। जिसमें विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताआंे से जोर-शोर से जुट जाने की अपील की गयी। मुख्य अतिथि मुख्य जोन कोर्डीनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। विशिष्ट अतिथि मंडल कोर्डीनेटर योगेश प्रताप सिंह बघेल ने कहा जनता अब बसपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। इसके अलावा मंचासीन पदाधिकारियों में फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी खालिद नसीर, सुरेेंद्र कुमार वर्धन, शैलेंद्र कुमार शैली, मुख्य जोन कोर्डीनेटर अनिल भाटिया, साबिर कुरैशी, वकील नवी अफगानी, पवन दीक्षित अजय आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान बबलू गोल्डी राठौर, सुशील जाटव, केेक जाटव, धर्मेंद्र कपड़ा वाले, आसिफ नसीर आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के मक्खनपुर जेवड़ा चैराहा के पास बसपा सुप्रीमो का 61वां जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुरारी सिंह पेशकार, संजीव शर्मा रहे। जसराना विधानसभा क्षेत्र एका में डा. अम्बेडकर पार्क में यह आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बसपा जिलाध्यक्ष चैधरी सालिग सिंह और बृजमोहन कश्यप रहे। सिरसागंज में गिरधारी लाल इंटर काॅलेज में यह आयोजन सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि डा. ज्ञान सिंह और फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह रहे। पांचों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।