Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाति – धर्म के नाम पर नहीं करेंगे वोट

जाति – धर्म के नाम पर नहीं करेंगे वोट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण तथा लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन करीम नगर में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता हाजी रहीश अल्वी ने की. इस अवसर पर उपस्थित लागों ने जाति-धर्म के नाम पर मतदान न करने की शपथ ली ।
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के ब्राण्ड एम्बैसडर सतेन्द्र जैन सौली ने कहा जाति-धर्म के नाम पर वोट डालने से बनने वाली सरकार सभी के लिये लोक प्रिय नहीं होती और न सर्व हित के लिये काम कर पाती है इसलिये जाति-धर्म के नाम पर नहीं बल्कि नैतिक मतदान करें। इस अवसर पर सिटी आॅयकन डाॅ0 मयंक भटनागर ने कहा कि जाति-धर्म के भेद-भाव से ऊपर उठकर लागों को अब नैतिक मतदान करना चाहिये और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को अपना वोट देना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया । इस मौके पर डाॅ0 सुभाष जैन, जाबिद कुरैशी, विकास पालीवाल, के. के. जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अमित जैन, आरिफ परबेज, निसार हुसेन, मौ0 इकरार, जावेद, हाजी दिलसाद, चाॅद मुन्ना, आमित खान ,आविद, अली , अरमान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।