Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खड़ंजा बिछाने में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

खड़ंजा बिछाने में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

2017.01.15.7 ssp sk chittodiसचिव ने कहा सही बन रहा है खड़ंजा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना में प्रधान की दबगई का विरोध करने पर ग्रामीणों को प्रधान ने मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। वहीं सचिव से शिकायत की तो कहा कि सीसी कार्य मानक के अनुरुप हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया तो भी हल नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव पर मिलीभगत होने का अरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से गांव के सीसी कार्य की गुणवत्ता की जाॅच कराने की मांग की।
बड़ा गांव के दलवीर सिंह, शिवकुमार, देवदत्त, सुरेश ने बताया कि ग्राम प्रधान गांव की एक गली में सीसी कार्य करा रहे हैं। पुराने कार्यों में सीसी 4 इंच से ऊपर है। जबकि प्रधान द्वारा मात्र 2 इंच ही सीसी डलवाई जा रही है। टीटू, चंद्रभान, रतन सिंह, सिंटू, विवेक कुमार ने कहा कि रविवार की सुबह जैसे ही प्रधान से ग्रामीणों ने बात कही तो प्रधान ने दवंगई दिखाते हुए विरोध करने वाले ग्रामीणों पर अभियोग दर्ज कराने की धमकी दे डाली। आचार संहिता लागू होने के कारण ग्रामीण डर गए। वहीं कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पुलिस को बुला लिया लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों के बजाय प्रधान की बात को तबज्जो दी और चली गई। अरविंद कुमार, धर्मेंद्र, श्रीकृष्ण, रवींद्र, कमल किशोर, चंद्रकांत, छोटू, शेखर, बबलू, अनिल, चंद्रशेखर आदि ग्रामीणों ने प्रधान पर खराब गुणवत्ता का कार्य कराने का आरोप लागते हुए कहा कि प्रधान दबंगई के बल पर कार्य रहा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जाॅच करा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रधान रामवरन ने कहा कि ग्रामीण दूसरी गली में सीसी कराने के लिए दबाब डाल रहे हैं। वहीं गांव के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि गांव में कार्य मानकों के अनुसार हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रधान एवं सचिव पर मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया।