Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘कपड़ा बैंक’ ने घर-घर जाकर एकत्र किए कपड़े

‘कपड़ा बैंक’ ने घर-घर जाकर एकत्र किए कपड़े

2017.01.15.8 ssp pankaj kशहर के कई क्षेत्र में घूमी कपड़ा बैक कलेक्शन वैन
सैकड़ों की संख्या में कपड़े जमा किए
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीबों को ठण्ड में राहत दिलाने के लिए शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की ‘कपड़ा बैंक’ शहर भर में घूम-घूम कर कपड़े जमा कर रही है। सैकड़ों लोगों ने जनहित में अपने अनुपयोगी कपड़ों को कपड़ा बैंक में जमा किया।
रविवार को कपड़ा बैंक की कलेक्शन वैंन शहर के दक्षिण क्षेत्र में कपड़ों का कलेक्शन किया इसके बाद उत्तर क्षेत्र से कलेक्शन करते हुए कपड़ा बैंक में जमा किए गए कपड़ों को जमा किया। गौर तलब हो कि एकत्र किए गए कपड़े ‘कपड़ा बैंक’ द्वारा निर्धन-गरीब जरूरतमंदों को बाॅट दिए जाते हैं। संस्था के डाॅक्टर सत्येन्द्र कटियार, विपिन पटेल ने बताया कि शहर से बच्चों व बड़ों के तकरीबन सात सौ जोड़ी कपड़े जमा किए गए। सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के चलते कपड़ा बैंक का मोबाईल वाहन सप्ताह में चार दिन जरूरतमंदों को कपड़े बाॅट रहा है। इसी के साथ कपड़ा बैंक से भी जरूरतमंद लोग कपड़े ले जा रहे हैं। अखिलेश कटियार, आनन्द गुप्ता, सूबेदार सविता आदि रहे।