Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » 92.7 बिग एफएम ने एंटरटेनमेन्ट शो ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ लॉन्च किया

92.7 बिग एफएम ने एंटरटेनमेन्ट शो ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ लॉन्च किया

यह शो ज्व्लंत मुद्दों को प्रमुखता से सामने रखेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में एक नया दृष्टिकोण देगा।
यह टैलेंटेड अभिनेत्री हफ्ते में पांच दिन श्रोताओं के साथ जुड़ेंगी, सामाजिक रूप से जुड़े विषयों पर बात करेंगी, जिनमें मानसिक सेहत, गोद लेने, नये जमाने में पैरेंटिंग जैसे विषय शामिल होंगे।
मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क्स में से एक, बिग एफएम हाल ही में एक बड़े बदलाव से होकर गुजरा है। चैनल 59 रेडियो स्टेशनों पर अपनी टैगलाइन ‘धुन बदल के तो देखो’ को जोर-शोर से चला रहा है। अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए, इस रेडियो चैनल ने अपने इस नये टाइटल, ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ पर आधारित एक बिलकुल नये तरह के शो की घोषणा की है। यह शो मुथुट फिनकॉर्प की प्रस्तु्ति और ग्लेनमार्क द्वारा को-पावर्ड होगा। इस प्रोग्राम का लक्ष्य प्रासंगिक सामाजिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा को आगे बढ़ाना है। जिसमें नई राह बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को उपयुक्त रूप से इस रेडियो शो को पहली बार होस्ट करने के लिये चुना गया है। मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज होने वाला यह शो हरेक वीकेंड पर शनिवार और रविवार को, शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ महत्व पूर्ण सामाजिक विषयों को सामने लेकर आयेगा, जोकि इस देश के लोगों को सामने आने के लिये प्रेरित करेगा। साथ ही सामाजिक चुनौतियों और मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत में हिस्साा लेने के लिये उन्हें प्रेरित करेगा। ऐसे विषय जोकि वाकई मायने रखते हैं, उस पर दिलचस्प चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिये यह शो विचारों को प्रेरित करने वाले, विद्या बालन के मोनोलॉग के साथ शुरू होगा। उसके बाद विशेषज्ञों, विचारकों की राय और सेलेब्रिटीज पूरे अनुभव को और भी बेहतर बनायेंगे। प्रोग्रामिंग में नवाचारों और रचनात्मकता को बढ़ाते हुए, हर एपिसोड में एक नये विषय को लिया जायेगा, जिसमें मानसिक सेहत से लेकर, आज के जमाने की पैरेंटिंग, गोद लेने, बॉडी शेमिंग, बाल यौन शोषण और कई अन्य् मुद्दे होंगे जोकि बाधाओं को दूर करने के इर्द-गिर्द होगा। कुल मिलाकर, श्रोताओं को प्रेरित करने के लिये ‘धुन बदल के तो देखो’ में लोगों की वास्तविक कहानियां होंगी, जिन्होंने समाज के सोचने के तरीके और व्यिवहार में बदलाव लाया है। इस शो के मनोरंजन पक्ष को और बढ़ाने के लिये मजेदार कॉमिक लाइन, बॉलीवुड का तड़का और लोगों के साथ वॉक्स पॉप होगा।
आगामी शो के बारे में अपनी बात रखते हुए, अब्राहम थॉमस, सीईओ बिग एफएम ने कहा, ‘’आज के इस प्रतिस्पर्धी दौर में, हमारे जैसे मीडिया ब्रांड्स से लोग ज्यादा से ज्यादा की उम्मीेद कर रहे हैं। हमसे यह उम्मीद की जाती है कि हम ब्रांड्स में मकसद लेकर आयें। उनकी उम्मीेदों को ध्यान में रखते हुए, हम ‘सिर्फ मनोरंजन से मकसद के साथ मनोरंजन’ की तरफ रुख कर रहे हैं। हमारा उद्देश्यी लोगों की सोच को प्रभावित करना है। ‘धुन बदल के तो देखो’ बिग एफएम का प्रयास है एक बेहतर कल के लिये लोगों की सोच को प्रेरित करने का।‘’
सुनील कुमारन, कंट्री हेड, थ्विंक बिग एफएम ने कहा, ‘’बिग एफएम का मानना है कि एक ब्रांड के तौर पर यह सोच को प्रेरित कर सकता है और ‘धुन बदल के तो देखो’ के विचार के साथ हम लोगों से विनती करना चाहते हैं कि जीवन को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखें और अपने तरीकों को लेकर कठोर ना रहें। विद्या बालन के साथ यह शो एक अनूठी फिलॉसफी को पूरे देशभर में बिग एफएम रेडियो नेटवर्क और डिजिटिल पर एक अनूठे फॉर्मेट में लेकर आने वाला है। यह शो गंभीर से लेकर हल्के -फुलके कई सारे विषयों को लेकर आयेगा, जो चर्चाओं को आगे बढ़ाने का वादा करता है। विद्या द्वारा होस्टत किये जाने वाले इस शो में विशेषज्ञ और अन्यफ सेलिब्रिटिज को भी उन विषयों पर चर्चा करते हुए देखेंगे। यह शो 92.7 बिग एफएम पर मार्च के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा।‘’
इस शो की घोषणा के बारे में अपनी बात रखते हुए, सुपरस्टार और अब आरजे विद्या बालन कहती हैं, ‘’अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने के लिये मैं काफी उत्साहित हूं। अपनी फिल्म में कई सारे दिलचस्पी किरदार निभाने के बाद, जिसमें दो बार आरजे की भूमिका भी शामिल है, मुझे वास्तविक जीवन में रेडियो जॉकी बनने और साथ ही इस माध्यम के जरिये लोगों से सीधे जुड़ने का बेसब्री से इंतजार है। इस शो का अर्थपूर्ण कॉन्सेप्ट , ‘धुन बदल के तो देखो’ मौजूदा सामाजिक विकास और बदलावों के बारे में सकारात्मक चर्चाओं से जुड़ा है। 92.7 बिग एफएम के जरिये लाखों लोगों तक पहुंच कर सकारात्मक विचार को प्रेरित करने मौका मिलने की मुझे बेहद खुशी है।‘’
सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से बनाया गया प्रोग्रामिंग का यह दिलचस्प फॉर्मेट, प्रभावशाली विद्या बालन जिन्होंने हमेशा ही अपने अपारंपरिक भूमिकाओं से सोच को बदला है, इस शो के लिये बिलकुल उपयुक्त हैं। हर तरफ मजबूत कैम्पेन के साथ इस नये शो का जोर-शो से प्रचार किया जायेगा और साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन के अनूठे तरीके और रणनीतियां अपनायी जायेंगी।