Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनरेगा सहायक नोडल अधिकारी हुए नामित

मनरेगा सहायक नोडल अधिकारी हुए नामित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान कार्मिकों, पुलिस बल, होमगार्ड्स एवं अधिगृहीत किये गये वाहनों के चालक, हैल्पर एवं क्लीनर आदि के लिये प्रशिक्षण सत्र एवं प्रस्थान स्थल पर डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के सम्पूर्ण व्यवस्था के संपादन हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अली हसन कर्नी को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा धर्मेन्द्र यादव को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए पोस्टल मतपत्र सुविधा केन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्था समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।