Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दहेज हत्या में वांछित 2 ईनामी दबोचे गये

दहेज हत्या में वांछित 2 ईनामी दबोचे गये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा एक दहेज हत्या के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे 10-10 हजार ईनाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उक्त जानकारी आज पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी निवासी मनोज कुमार ने अपनी पुत्री सुंदरी की शादी गांव मिर्गामई में की थी लेकिन 16 जनवरी 2016 को ससुरालियों ने दहेज की खातिर उसकी हत्या कर दी थी और घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस जंक्शन में अखिलेश, किशन, कैलाश, वीरेन्द्र पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह व इसकी पत्नी सुशीला समस्त निवासीगण गांव मिर्गामई को नामजद किया था और थाना पुलिस द्वारा सुरेन्द्र सिंह व सुशीला के अलावा इनके दो ईनामी पुत्र कैलाश व वीरेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना में नामजद फरार अखिलेश व श्रीकृष्ण पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिन्हें आज हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। ईनामियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, एसआई कमल सिंह, मोहित राणा व सिपाही शीलेश कुमार, उपवेन्द्र व अजय कुमार शामिल थे।