Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस प्रत्याशी का विरोधः पुतला फूंका

कांग्रेस प्रत्याशी का विरोधः पुतला फूंका

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोशःस्थानीय को महत्व क्यों नहीं
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहरी प्रत्याशी को टिकट देकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है। कई वर्षों से जो स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन आन्दोलनों में भूमिका निभा कर पार्टी की जमीन मौजूदा समय में मजबूत करने पर लगे हुये हैं तथा आखिर पार्टी बुरे वक्त में जो पार्टी का झण्डा उठाये बैठे थे उनके साथ पार्टी नेतृत्व द्वारा ये कुठाराघात किया गया है। इसीलिये पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर है और वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल से आने वाले व पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी का पुतला फूंककर विरोध किया। पार्टी हाईकमान से कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जब इसी तरह चुनाव के समय दूसरे दलों के लोगों को प्रत्याशी बनाकर यहां थोपा जायेगा तो किस आधार पर कार्यकर्ता पार्टी के लिये और क्यों काम करें। स्थानीय स्तर पर 22 आवेदकों ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी जिसमें सबसे अधिक काम करने वाले पार्टी के बफादार पुराने कार्यकर्ता युवा नेता योगेश कुमार ओके जमीनी स्तर पर पार्टी के लिये दिन रात मेहनत कर पार्टी से लोगों को जोड़कर पार्टी मजबूत करने में कई वर्षों से लगातार मेहनत करते आ रहे थे, परन्तु हाईकमान ने योगेश कुमार ओके के स्थान पर बाहरी रालोद से एक दिन पहले ही सदस्यता ग्रहण करने वाले को प्रत्याशी घोषित कर जमीनी कार्यकर्ता की पीठ में छुरा घौंप कर कुठाराघात किया है। हम सभी युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी का पुरजोर विरोध करते हैं।
आक्रोशित युवाओं का कहना है कि हाथरस लोकसभा से सबक सिखाकर पार्टी को भी कार्यकर्ता अपनी ताकत का एहसास करायेंगे ताकि आगे पार्टी किसी कार्यकर्ता का हनन न करे। पुतला फूंकने वालों में युवा नेता देवानन्द कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, रामशरन, किशनलाल, बाबूलाल, सचिन कुमार, पंकज ठेकेदार, बौबी, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, मेघसिंह आदि थे।