कुरीतियों को दूर करने और भाईचारा बढाने के उपायों पर होगी चर्चा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर की कोर कमेटी की बैठक किदवई नगर में आहूत की गई, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने कहा समाज को जागरूक रहने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दृष्टि से कुर्मिक्षत्रिय महासभा प्रत्येक वर्ष की भांति एक होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी रविवार 31 मार्च को सरदार पटेल सेवा संस्थान (पटेल धर्मशाला) यशोदा नगर बाईपास के परिसर में किया जा रहा है। इसमें स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार महिलाओं, बच्चों सहित भाग लेने के लिये सभी पदाधिकारियों को सूचित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा होली मिलन के कार्यक्रम में आये हुये सभी बंधुओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु आवश्यक उपायों और जागरूक करने के लिये प्रयासों पर भी चिन्तन किया जायेगा। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, कैलाश उमराव, प्रभात वर्मा, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, हरिकिशोर आदि उपस्थित रहे।