निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें में सहयोग दे: प्रेक्षक-डीएम
प्रत्याशियों ने नोट किया कन्ट्रोल हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 05111-271078, व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद प्रेक्षक राजा भईया प्रजापति, 206 अकबरपुर रनियां में एनके खाखा, 207- विधानसभा सिकन्दरा के प्रेक्षक मधु के.गर्ग व 208- भोगनीपुर विधानसभा के प्रेक्षक विपिन माझी तथा पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाये रखे। ईवीएम आदि का भी प्रशिक्षण, पोलिंग एजेन्ट, काउटिंग एजेन्ट आदि का भी भली भांति ले ले क्योकि निर्वाचन में मतदान और मतगणना के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे। आयोग और प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद में निष्पक्ष निर्भीक और भयरहित तरीके से चुनाव सम्पन्न हो। पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा प्राप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार का कही कोई दिक्कत हो या किसी स्तर से मतदान प्रभावित हो सकता है तो उसकी जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक आदि को मुहैया करा दे। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रत्याशियों राजनैतिक दलों की बैठक में निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का किसी भी दशा में उल्लंघन न होने दे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों के लिए यह अनिवार्य है कि नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य निर्वाचन हेतु किये गये समस्त खर्चो का एक अलग और सही लेखा रखे। निर्वाचन व्यय लेखे को दर्ज करने के लिए नामांकन के समय प्रत्याशियों को आरो द्वारा एक प्रमाणित/हस्ताक्षरित रजिस्टर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें प्रतिदिन का खर्चा अंकित कर समय समय या निर्धारित तिथियों में निरीक्षण आवश्य करायें। निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय के लिए विभिन्न निर्वाचन सामग्रियों की प्रचार दलों की सूची मुहैया करा दी गयी है। इसी के अनुसार प्रत्याशी खर्चा करें। किसी भी दशा में आयोग द्वारा निर्धारित व्यय 28 लाख से अधिक खर्चा न किया जाये। प्रत्याशी निर्वाचन संबंधी व्यय दिखाने हेतु जो प्रपत्र रजिस्टर प्रदान किया जायेगा उसके तीन भाग है। पहला क सफेद जिसमें सम्पूर्ण व्यय प्रदर्शित किया जायेगा। भाग ख गुलाबी जिसमें नगद व्यवहारों को प्रदर्शित किया जायेगा। भाग ग पीला जिसमें बैंक व्यवहारों को प्रदर्शित किया जायेगा। अभ्यर्थि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति या ईकाई से नगद या ऋण के रूम में 20 हजार से अधिक से अंश दान नही प्राप्त करेंगे। एवं 20 हजार रूपये से अधिक के सभी अंश दान/ऋण अदाता के खाते से देय चेक/ड्रफ्ट या खाता आन्तरण के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे तथा देने वाले व्यक्ति/ईकाई का पूरा नाम व पता निर्वाचन व्यय लेखे में लिखा जायेगा। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्याशियों को जिन क्षेत्रों की वाहनों की अनुमति मिली है वह उसी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। प्रचार वाहन में जो भी सामग्री होगी वह निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप रहेगी। प्रचार पम्पलेट में प्रिटिंग प्रेस का नाम तथा प्रचार सामग्री की संख्या का अवश्य उल्लेख होगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के बताया कि निर्वाचन संबंधी कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। जिसमें संचालित कन्ट्रोल हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 05111-271078, व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com है। इससे जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन संबंधी की कोई भी जानकारी उपलब्ध की जा सकती है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त व अपना सुझाव या कोई शिकायत निर्वाचन संबंधी दे सकता है। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम के साथ मीडियासेल/ ट्रेजरी आफीसर कक्ष भी पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने भी निर्वाचन सुरक्षा संबंधी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, सभी एसडीएम, समस्त प्रत्याशी व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी आदि भी उपस्थित थे।