Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खरंजा निर्माण के विवाद में मारपीट

खरंजा निर्माण के विवाद में मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्रांर्गत गांव शेखपुरा में खरंजा निर्माण को लेकर हुए विवाद में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव शेखपुरा में खरंजा निर्माण के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान श्यामबाबू पुत्र जनक सिंह, राहुल, टिंकू, अरजेश एवं कुलदीप पुत्रगण श्यामबाबू के अतिरिक्त दूसरे पक्ष के अरजेश पुत्र अमीर सिंह व प्रेमपाल पुत्र ओमधनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलो का जिला अस्पताल में मेडीकल कराया।