इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के मानिकपुर में ग्रामीणों ने आज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने कहा जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं हो जाता है तब तक वह अपना कीमती वोट किसी भी पार्टी को नहीं देंगे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे मकान की जमीन नेशनल हाईवे 2 के बनने के दौरान हाईवे में चली गयी थी और कहा गया था आपको मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अभी तक प्रशासन ने हमे कोई भी मुआवजा नहीं दिया है और हमेशा प्रशासन परेशान करता रहा है। जिसको लेकर हम सब लोग करीब 500 से ज्यादा मतदाताओं ने यह फैसला लिया है की जब तक हमारे जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाता है। तब तक हम चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे और अपना वोट भी किसी को नहीं देंगे। वही जिला अपर अधिकारी ने बताया कि हम जांच कर रहे है अगर उन ग्रामीणों के जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है तो उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा जरूर दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=_ckmCB-DcbA&feature=youtu.be