Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम के अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 5 बजे तक) में सामान्य जानकारी/ईवीएम (बीयू, सीयू तथा वीवीपैट) सम्बन्धी सैद्धान्तिक, व्यवहारिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण जोगिन्दर सिंह ने करीब 44 मास्टर ट्रेनरों (सामान्य/ईवीएम-वीवीपैट) को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित कक्ष में पूर्वान्ह 9 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य जानकारी/ईवीएम (बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवीपैट से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।