Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डी.एम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

डी.एम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

arpan 04कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने प्रेक्षक गणों के साथ आगामी 19 फरवरी को होने वाले मतदान के संबंध में मंडी परिषद, नौबस्ता स्थित गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों द्वारा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। मतदान के पश्चात मतपेटियों का वोटिंग की काउंटिंग भी होगी। जिसकी सुरक्षा के संबंध में श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यावस्था का ध्यान में रखते हुये फोर्स तैनात करे वही पार्किंग के लिए मार्किंग करें, पेंसिल से नक्शे पर मार्किंग कर दिशा निर्देश दिये। काउंटिंग कर्मचारियों की पार्किंग सुनिश्चित दुकानों की रंगाई-पुताई, टींन शेड रोड पर लाइट, लेडीज एवं जेंट्स टॉयलेट की व्यवस्था अलग-अलग दिशा में कराने को कहा। शौचालय व रोड पर लाइट आने-जाने की एंट्री की पूरी व्यवस्था सुगम रूप से सुनिश्चित कराएं। कंट्रोल रूम में सभी सीसीटीवी कैमरे पर सब गतिविधि नजर आए। फैक्स मशीन, टीवी लगवाये। पीएसी के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम ठीक हो ताकि सभी जगह सुनाई दे। खाली जगह पर टींन शेड से बैरिकेटिंग करें। इस मौके पर कानपुर डीएम कौशल राज शर्मा, एस.डी.एम घाटमपुर पी.डब्लू.डी नगर निगम के अन्य उच्चाधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।