Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसपोर्टर पर हमले के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

ट्रांसपोर्टर पर हमले के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। चिल्ली मोड निवासी ट्रांसपोर्टर वीरपाल सिंह के ऊपर हमले के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा है। शेष की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 21 मार्च की शाम करीब 6:30 बजे चिल्ली मोड़ निवासी स्वर्गीय जगपाल सिंह के पुत्र वीरपाल सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी कि जब वह शाम को आरती करने मंदिर गया हुआ था तभी समीम खां, विनोद सिंह, शैलेश आदि हमलावरों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की जानलेवा हमला किया व घर में रखी नगदी व जेवर लूटकर भाग निकले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके चलते एक आरोपी मोनू यादव को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं शेष आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।