हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पं. नथाराम गौड़ लोक साहित्य संस्थान के कोषाध्यक्ष राहुल गौड़ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री आदि को पत्र भेजकर मांग की है कि संस्थान को लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान में सरकारी स्तर पर लोकसभा क्षेत्र की गाइड लाइन उपलब्ध करवा कर मतदाता जागरूकता अभियान को क्रियान्वित करवायें।
राहुल गौड़ ने भेजे पत्र में कहा है कि संस्थान विगत वर्षों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, देशहित, समाज हित, सांस्कृतिक, साहित्य के विकास, राष्ट्रीय एकता के हित, समाज सेवा तथा मतदाता जागरूकता अभियानों में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा है कि पं. नथाराम शर्मा गौड़ द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भागेदारी स्वांग विधा के माध्यम से सुनिश्चित की थी। वर्तमान में इनके वंशज उनके कार्यक्रमों को संस्थान के माध्यम से प्रायोजित कर रहे हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की योजनाओं के प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन करवाने का कार्य संस्थान द्वारा भी किया जा रहा है। संस्थान विगत कई वर्षों से पं. नथाराम शर्मा गौड़ के वंशजों द्वारा सैकड़ों पुस्तकों की रचना करके प्रकाशित की गई हैं। जिससे विभिन्न कला व विद्याओं में देश-विदेशों में लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा स्वांग विद्या, नुक्कड़ सभा, नाटक एवं अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का कार्यक्रम किये जाने का मिशन तैयार किया है। जिससे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर सकें। उक्त अभियान में उत्तर प्रदेश की स्वांग मंडली एवं स्वयं सहायता स्वांग मंडली व कलाकारों को सक्रिय और भागेदारी करवाने का प्रावधान किया गया है तथा समाज के सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया गया है।