सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन से एक किसाने के नलकूप से हजारों रूपये का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। किसान ने पुलिस कार्रशैली को लेकर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। गांव रूदायन निवासी पदम सिंह पुत्र सोनपाल सिंह पर गांव के ही देवेन्द्र शर्मा का नलकू और उपजाऊ जमीन पट्टे पर है। जो गांव से करीब दो किमी दूर है। जमीन की सिंचाई वह उसी नलकूप से करते है। पदम सिंह शुक्रवार की शाम खाना खाने अपने घर आ गये और नलकूप की कोठरी का ताला लगा आए। बताते हैं कि उसी वक्त अज्ञात चोरों ने नलकूप कोठरी का ताला चटका दिया और उसमें रखा सामान तथा रिंच, पाना पेचकस आदि सामान चोरी कर ले गये। चोर पशुओं का चारा भी चोरी कर ले गये। खाना खाने के बाद पदमसिंह जब नलकूप पर पहुंचे तो टूटा ताला और गायब सामान देखा तो पैरोंतले जमीन खिसक गई। शोर मचाने पर आसपास खेतों के नलकूपों पर सो रहे किसान भी मौके पर पहुंच गये। चोरों को पगचिन्हों पर काफी तलाश किया, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बता दें पूर्व में भी गत वर्ष इसी नलकूप से अज्ञात चोर हजारों का सामान ले गये थे। जिसकी तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी गई थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही नलकूप की ओर जाकर देखा इस कार्रशैली को लेकर पदम सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।