दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में आए नए विलिंग एप्स आब्जर्वेशन में बिल संबंधित समस्याएं भरना एवं रेमार्क करने के विषय में दी गई जानकारियां
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के भदरस रोड स्थित अधिशासी अधिकारी विद्युत कार्यालय में मीटर रीडर जोन कोऑर्डिनेटर, घाटमपुर डिवीजन सुपरवाइजर की बैठक में अधिशासी अधिकारी जे एन कौशल ने आई डी एफ, एन ए बिलों को एम यू विल में परिवर्तित करने की विस्तृत जानकारियां दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन कस्बे के भदरस रोड स्थित अधिशासी अधिकारी विद्युत कार्यालय प्रांगण में एक्सियन जे एन कौशल के निर्देशन में कर्मियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें अवर अभियंता हरिश्चंद्र वर्मा, रमेश कटियार, मेराज अहमद, टी जी-2 गुड्डू मलिक, श्यामजी तिवारी, सतीश, जोनल कोऑर्डिनेटर संजय रेड्डी, सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी द्वारा मीटर रीडरों को प्रशिक्षण देते हुए नए एप्स में समस्याएं भरने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। मीटर रीडरों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे। इस मौके पर टाउन मीटर रीडर आसिम सिद्दीकी, सूरजभान, विनय, अभिषेक, ग्रामीण मीटर रीडर आलोक तिवारी, विजय, शिवम कुमार, ज्ञानेंद्र बाजपेई, मधुर, अनूप, रामबाबू, अवधेश, प्रवीण, सौरभ, दीपक, परशुराम, पवन आदि क्षेत्रीय मीटर रीडर मौजूद रहे।