Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एड.राजेंद्र धमाका ने अधिवक्ता साथियों से मांगा समर्थन

एड.राजेंद्र धमाका ने अधिवक्ता साथियों से मांगा समर्थन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट राजेंद्र धमाका ने आज कचहरी स्थित अधिवक्ता साथियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा उन्होंने बताया कि किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राम राज विश्वकर्मा प्रदेश चुनाव प्रभारी ने उन्हें कानपुर देहात ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया था। तथा वर्तमान में हम जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के संयुक्त मंत्री प्रशासन हूं। तथा पूर्व में प्रधान संघ व छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर रह चुका हूं। 2017 में घाटमपुर विधानसभा चुनाव में मैने चौथा स्थान प्राप्त किया था। सन 2007 में भोगनीपुर विधानसभा से वर्तमान में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुका हूं। उन्होंने युवाओं में अपनी अलग छवि होने का दावा भी किया है।