फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों पर से तीन लोगो को तरस का कारोबार करते समय दबोच लिया। जिनके पास से काफी मात्रा में माद्यक पदार्थ भी बरामद किया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक बी0डी0 पाण्डे का काफी दिनों से क्षेत्र में चरस के कारोबार की सूचना मिल रही थी। विगत रात्रि में उ0नि0 सतीशचन्द्र उ0नि0 सामूनअली, उ0नि0 विजनसिंह की सयुक्त टीम के साथ नशाखोरो के खिलाफ अभियान चलाते हुए नैनी चौराहा सड़क के किनारे से सांय के समय बब्लू उर्फ इमरान पुत्र सराजुद्दीन निवासी मक्का कालौनी रामगढ़ को लगभग एक किलो 900 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। वही शहीद चौक से आगे ट्रासफार्मर के पास से आकाशवाणी रोड छिदामल नगर निवासी इमामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन को दो किलो 600 ग्राम चरस सहित दबोच लिया। तीसरी घटना में आसफाबाद फाटक के समीप से ताडोबाली बगिया निवासी असलम पुत्र दिलशाद को डेढ़ किलो चरस सहित दबोच लिया। तीनों ही अभियुक्त रामगढ़ क्षेत्र के है जोकि रसूलपुर क्षेत्र में आकर चरस का कारोबार करते हुए पुलिस ने विगत कई दिनों से चरस बैचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। शहर से चरस का कारोबार बन्द कराने के लिए पुलिस ने बीडा उठा लिया है। हर स्तर पर शहर से चरस का कारोबार बन्द करा दिया जायेगा।